सपा के पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे कवि अहमद पर सिविल लाइंस निवासी जिम संचालिका ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के साथ ही अश्लील तस्वीर व वीडियो बनाकर तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा। साथ ही मारपीट व गालीगलौज की। आरोप यह भी है कि आरोपी ने खुद को हिंदू बताकर उससे परिचय बढ़ाया और फिर धर्म बदलने का भी दबाव बनाया।
सौंदर्य प्रतियोगिता की कर रही थी तैयारी
कैंट निवासी पीड़िता 2018 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट की तैयारी कर रही थी और उसने जिम भी खोला था। उसने पुलिस को बताया है कि इसी दौरान उसे कवि मिला जिसने खुद को हिंदू बताया और फिर बिजनेस पार्टनर बनाने के बहाने उसे अपने साथ लखनऊ ले गया। आरोप है कि वहां धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया और फिर अश्लील तस्वीर व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातर दरिंदगी करता रहा।
जनवरी में पीटकर कर दिया था अधमरा
यही नहीं कई बार पिस्तौल सटाकर मारपीट भी की। जनवरी में एक बार इतनी बुरी तरह पीटा कि गंभीर चोट आने के कारण दो हफ्ते तक वह बेडरेस्ट पर रही। जनवरी में ही उसकी सोसाइटी में आकर जमकर हंगामा मचाया। उसे मारापीटा और उसे व उसकी बहन को उसके बच्चों समेत जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि रविवार शाम पांच बजे के करीब पीवीआर के पास सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और पिस्टल सटाकर जान से मारने को धमकाया।
उसका मोबाइल व चेन भी छीन ली। सुभाष चौराहे तक वह उसका पीछा करता रहा। पीड़िता का कहना है कि वह किसी तरह चौकी पर पहुंची तो उसकी जान बच सकी। इसके बाद उसने मामले की लिखित तहरीर पुलिस को दी। जिस पर दुष्कर्म, मारपीट, धमकी, गालीगलौज, लूट, आपराधिक षडयंत्र धर्मांतरण कराने संबंधी आरोपों में केस दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।
दहशत के चलते छोड़ दिया था शहर
पीड़िता की ओर से पुलिस को यह भी बताया गया है कि आरोपी की दहशत के चलते उसने शहर भी छोड़ दिया था। जनवरी में जब उसने सोसाइटी में आकर उससे मारपीट की। साथ ही उसकी बहन व बच्चों को जान से मारने की धमकी दी तो वह खौफजदा हो गई थी। जिसके बाद वह शहर छोड़कर अपने दोस्त के साथ रहने सूरत चली गई थी। कुछ दिनों बाद वह कैंट में रहने वाली अपनी दूसरी बहन के घर रहने लगी।
इस दौरान उसने पिस्टल सटाकर उसके साथ मारपीट की। वह उसके घर पहुंच गया और गाली गलौज किया। विरोध करने पर घर के गार्ड के साथ मारपीट की और पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी होने पर जब बड़ी बहन ने विरोध किया तो उसकी बहन और उनके लड़के को भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
पीवीआर से सुभाष चौराहे तक दौड़ाकर पीटा
युवती का आरोप है कि रविवार 12 सितंबर को वह जब सिविल लाइन सरदार पटेल मार्ग पर पीवीआर की तरफ जा रही थी तब इसकी जानकारी आरोपी को लग गई और वह पहुंच गया। वहां बीच सड़क पर उसने उसे अपमानित करने के साथ पिस्टल निकाल लिया और पिटाई शुरू कर दी। जब वह भागने का प्रयास करने लगी तो आरोपी ने सुभाष चौराहे तक उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनका मोबाइल छीन ले गया। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस ने विधायक सईद अहमद के पुत्र कवि अहमद के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी, लूट आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
0 Comments:
Post a Comment