बैठक के उपरांत मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी स्वरूपरानी में बने कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मा0 मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी उपस्थित रहे। मा0 मुख्यमंत्री जी ने अस्पताल पहुंचने पर वहां पर कोविड-19 वार्ड के अधीक्षक से जनरल वार्ड और ओपीडी में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा भीड़ न होने पायें, इसके लिए आॅनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जो गम्भीर रूप से मरीज है उनको सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जाये। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के साथ ही मरीजों को बचाना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की कोई समस्या न आने पायें। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दूरभाष के माध्यम से भी उपचार के बारे में जानकारी दी जाये। उन्होंने अस्पताल में सभी आवश्यक व्यवथायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने चिकित्सा तथा पैरामेडिकल स्टाॅफ से अपने को सुरक्षित रखते हुए मरीजों को अच्छी सुविधायें तथा उपचार देने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि होम आइशोलेशन में रहे मरीजों से निरंतर दूरभाष पर उनकी स्थिति की जानकारी लेते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी लोगो को मिलकर नई चुनौतियों का सामना करना है। उन्होंने कहा कि आपलोगो में समर्पण और सेवा की भावना होनी चाहिए तथा मरीजों की समय से उपचार की व्यवस्था कर मरीजों को बचाया जा सकता है। उन्होंने अस्पताल में वेंटीलेटर, आॅक्सीजन सहित सभी अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समुचित मात्रा में उपलब्ध बनाये रखने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर एडीजी जोन-श्री प्रेम प्रकाश, मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल, आईजी श्री के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी-श्री भानु चन्द्र गोस्वामी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Home
News
स्वंय को सुरक्षित रखते हुए मरीजों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायें- मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)

0 Comments:
Post a Comment